
भोपाल के कैफे में 20 ज्यादा लोगों ने तोड़फोड़ की:लोग डरकर भागे; सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया
भोपाल के कैफे में 20 ज्यादा लोगों ने तोड़फोड़ की:लोग डरकर भागे; सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया
प्रदेश खबर न्यूज़ नेटवर्क राज्य प्रमुख मध्य प्रदेश प्रवीण कुमार दुबे 8839125553
भोपाल
हमले के दौरान कैफे में युवक-युवती बैठे थे।
भोपाल के मिसरोद में मैजिक स्पॉट कैफे में 20 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। मंगलवार रात नकाबपोश बदमाशों ने तलवार-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान एक युवक-युवती कैफे में बैठे थे। दोनों डर कर वहां से भाग गए।
घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं। इस मामले में दैनिक भास्कर डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि कैफे में दो मिनट से भी कम समय में बदमाश तोड़फोड़ कर फरार हो गए। प्राथमिक जांच में यह साफ दिख रहा है कि हमलावरों की मंशा लूटपाट नहीं थी। वे सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकले। इससे पुलिस को रंजिश की आशंका लग रही है। कैफे संचालक सक्षम गिरि रंजिश की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे, लेकिन उन्होंने एफआईआर में 2-3 नाम संदेही के तौर पर लिखाए हैं।
नकाबपोश बदमाश अचानक कैफे में घुसे। वहां बैठे लोग जान बचाकर भाग निकले।
बदमाशों ने हॉकी-डंडों से कैफे में रखे कुर्सी-टेबल और अन्य सामान में तोड़फोड़ की।
करीब 2 मिनट तक तोड़फोड़ करने के बाद सभी बदमाश भाग निकले।
दो संदेही उठाए, पूछताछ कर रही पुलिस डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि एफआईआर में जिन नामों का जिक्र था, उनमें से दो को राउंड अप कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। हमने 2 संदेहियों को उठाया है। उनके बयान लिए जा रहे हैं। अभी वजह स्पष्ट नहीं है, रंजिश थी या कोई पुराना विवाद, इसकी पड़ताल की जा रही है।
तीन थानों की संयुक्त टीमें लगीं हमले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तीन थानों की संयुक्त टीमें लगाई हैं। जिसमें मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स शामिल हैं विवेक सिंह ने बताया, तीनों थानों की टीमें अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं। फुटेज, शक के आधार, रूट मैप, और संभावित विवादों को लेकर जांच की जा रही है।
हमलावरों ने अपने चेहरे बांध रखे थे, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है। लेकिन पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं, जिन पर टीमें काम कर रही हैं। कैफे संचालक सक्षम गिरि ने योगी, निखिल, अभिषेक समेत पांच नामजद और अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।











