
खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र अंतर्गत आटा चक्की, दाल मिल, मिनी राईस मिल, पोहा, सूजी, रवा, नमकीन मिठाई निर्माण, चिप्स, आचार, बड़ी, पापड़, मशाला उद्योग, गुड़ उद्योग, टूटी-फूटी, जैम, जैली, मुरब्बा व दुग्ध आधारित उत्पाद इकाइयों की स्थापना करने के लिए पात्रतानुसार 35 प्रतिशत एवं अधिकतम 10 लाख रूपये तक का अनुदान उपलब्ध हैं। आवेदन हेतु आधार कार्ड, पेन कार्ड, अंकसूची, भूमि संबंधी दस्तावेज, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट एवं फोटो सहित पीएमएफएमई के वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in में जाकर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यालय बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 83 में संचालित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बेमेतरा में सम्पर्क कर सकते हैं।