
Ambikapur News : समितियों में 14267 क्विंटल रासायनिक खाद भण्डारित……….
समितियों में 14267 क्विंटल रासायनिक खाद भण्डारित……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिले के सहकारी समितियों में 14267 क्विंटल रासायनिक खाद तथा 3355 क्विंटल वर्मी खाद भण्डारित किया गया है। अब तक किसानों ने 472 क्विंटल रासायनिक खाद एवं 516 क्विंटल वर्मी खाद का उठाव किया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर शाखा अंतर्गत समितियों में 1766 क्विंटल रासायनिक खाद एवं 364 क्विंटल वर्मी खाद का भंडारण हुआ है।
इसी प्रकार लखनपुर शाखा अंतर्गत समितियों में 4284 क्विंटल रासायनिक व 687 क्विंटल वर्मी खाद, उदयपुर शाखा अंतर्गत समितियों में रासायनिक खाद 1000 क्विंटल व वर्मी खाद 268 क्विंटल, बतौली में 708 क्विंटल रासायनिक व 954 क्विंटल वर्मी खाद, सीतापुर शाखा अंतर्गत समितियों में 1268 क्विंटल रासायनिक व 204 क्विंटल वर्मी खाद, पेटला शाखा अंतर्गत 840 क्विंटल रासायनिक व 227 क्विंटल वर्मी खाद, कमलेश्वरपुर शाखा अन्तर्गत 250 क्विंटल रासायनिक व 160 क्विंटल वर्मी खाद तथा धौरपुर शाखा अंतर्गत 4150 क्विंटल रासायनिक खाद व 488 क्विंटल वर्मी खाद का भंडारण किया गया है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा खाद का अग्रिम उठाव करायें।