
डोंगीतराई में नहीं थमा डायरिया, आज भी चार मरीज हुए अस्पताल में भर्ती
साजा – नगर से लगे ग्राम डोंगीतराई में डायरिया का प्रकोप कम हुआ हैं, मगर थमा नहीं हैं। आज सोमवार को भी शासकीय अस्पताल में चार मरीज छबिलाल, सूर्यकांत, संतोष, मान बाई भर्ती हुए। वहीं आज अस्पताल से 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, डिस्चार्ज के बाद भी आज की स्थिति में ग्राम डोंगीतराई के डायरिया पीड़ित 16 मरीज भर्ती हैं। ज्ञात हो कि ग्राम डोंगीतराई में शुक्रवार को एक स्कूली छात्र 14 वर्षीय लक्ष्मी यादव पिता कमलेश यादव की मौत हो गई थी, जिसके बाद गाँव के साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम में शिविर लगाया गया, जहां ग्रामीणों की जांच व दवाई दिया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की शिविर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन लगाई जा रही हैं, मगर ग्रामीण शिविर में नहीं आ रहें हैं, क्योंकि स्वास्थ्य कर्मियों व मितानीनों द्वारा घर घर जाकर हालचाल जानकर घर पर ही दवा दिया जा रहा हैं। वहीं प्रशासन ने ग्राम में पाइप लाइन मे लिकेज नहीं हैं कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया हैं, तो अब गांव का पानी कहा से दूषित हुआ, उसकी सप्लाई कहा से हुई यह केवल सवाल गांव वालों के लिए सवाल ही बन कर रह गया हैं। ग्राम डोंगीतराई के डायरिया के संबंध में बीएमओ एके वर्मा ने बताया ग्राम में स्थिति नियत्रंण में व सामान्य हैं, शिविर व अस्पताल में मरीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं।











