
जरही नगर पंचायत में कोल कप के फाईनल मैच में अनूपपुर(MP) की टीम ने सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से हराकर मैच को अपने नाम किया।
*कोल कप के फाईनल मैच में विजेता अनूपपुर(MP) को 50000 रुपये व शील्ड और उप विजेता सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) को 30000 रुपये व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।*
सुरजपुर/जरही- जिला सूरजपुर के अंर्तगत एस.ई.सी.एल. जरही के खेल परिसर में कोल कप फुटबाल प्रतियोगिता 2021 का समापन समारोह मैच आज के मुख्यअतिथि वी. के. सिंह महाप्रबधक संचालक भटगांव क्षेत्र और विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण सिंह (अ. ज. जा.) प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ और तेजबहादुर सिंह HMS, संजय सिंह BMS, मनोज पांडे एटक और भटगांव थाना से सीपी तिवारी व स्टाफ के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
आज नगर पंचायत खेल परिसर जरही में खेले गए कोल कप के फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि वी.के.सिंह ने उदबोधन में कहा कि जरही खेल परिसर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है खेल से हमारे क्षेत्र नाम रोशन होगा वही हो रहा खेल से शारीरिक छमता बढ़ती है यह बहुत ही हर्ष की बात है की खेल प्रेमियों द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है जोकि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है जो कि शारीरिक स्वास्थ्य व जिससे शरीर का विकास भी अच्छे से होता है खेल को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है जिससे क्षेत्र का नाम और विकास होता है।
*खेल परिसर नगर पंचायत जरही में खेले गए मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के आयोजक आकाश विश्वकर्मा रहे जिनके सौजन्य से टीम प्लेयर को सम्मानित किया गया।*
आज खेल परिसर जरही नगर पंचायत में खेले गए फुटबॉल मैच के समापन समारोह का फाईनल मैच अनूपपुर(MP) और सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) के बीच खेला गया जिसमे अनूपपुर(MP) की टीम ने ट्राई ब्रेकर में सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) के टीम को 4-3 से हराकर 2021 के फाईनल मैच में कब्जा किया।
*आज के फाईनल मैच के मंच संचालन धीरज गुप्ता और दिलीप सिंह चौहान के द्वारा किया गया।*
कोल कप फुटबॉल समिति नगर पंचायत जरही के द्वारा बताया गया कि 16 टीमे प्रतियोगिता में शामिल हुआ जिसमें कड़ी मेहनत कर अनूपपुर(MP) और सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) की टीम ने फाईनल में स्थान जमाया जहा फाईनल मैच में अनूपपुर(MP) की टीम ने काटे की टक्कर मेंसिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से मैच जीत कर फाईनल मैच को अपने नाम किया।
आज के कोल कप के फाईनल मैच के रेफरी अविनाश प्रधान, रविंद्र राजवाड़े, आशीष राजवाडे, आलम साय, दिगंबर राजवाड़े, हुबलाल रहे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पूरन राम राजवाडे, सचिव प्रताप सिंह मराबी, उपाध्यक्ष सन्धारी राजवाड़े, मुंगेश राजवाड़े उमेश राजवाड़े विनीत देवांगन, ठुनुआ राम राजवाडे, मनोहर राजवाडे, प्यारी राम राजवाडे, प्रकाश कुमार, नरेश, हरिराम, आलम साय, आदिनाथ राजवाड़े राजेश, हेमराज, गिरधारी, उमा, महेेेश, हेमंत, सहित कमेटी केेेे अन्य सदस्यों की उपस्थित उपस्थिति में 2021 कोल कप फुटबॉल मैच खेल परिसर नगर पंचायत जरही में खेले जा रहे मैच का समापन हुआ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]