
युवा छात्रनेता कौनेन अंसारी बने छत्तीसगढ़ एन.एस.यु.आई. के प्रदेश सचिव
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के वरिष्ट नेता स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव (टी.एस. बाबा) के सूरजपुर जिले में सबसे चहेते एवं क़रीबी युवा छात्रनेता कौनेन अंसारी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुन्दन और ए.आई.सी.सी. मेम्बर श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के अनुशंसा पर, सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री विन्धेश्वर शरण सिंह देव (विंकि बाबा) और छ.ग. एन.एस.यू.आई. के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के सहमति से, एन.एस.यू.आई. के राष्ट्रीय महासचिव व छ.ग. प्रदेश प्रभारी श्री विशाल चौधरी द्वारा श्री अंसारी को छत्तीसगढ़ एन.एस.यु.आई. के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
युवा नेता कौनेन अंसारी लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं. 2014 से कार्यकर्ता के रूप में व 2015 में जिले के प्रथम जिला संयोजक बने व लगातार 3 वर्षों तक जिला संयोजक की पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाई और जिले से प्रथम प्रदेश पदाधिकारी के रूप में 2018 में इन्हें प्रदेश संयोजक जैसे महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी दी गई, सरगुजा संभाग के प्रभारी के रूप में इन्होंने कार्य किया।
अंसारी के नियुक्ति पर जिले में एन.एस.यु.आई. के सभी पदाधिकारीयों से लेकर कार्यकर्तओं सहित कांग्रेस परिवार में उत्साह एवं खुशी का माहौल बना हुआ है। एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता जगह जगह पर मिठाईयों और फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं।
NSUI के प्रदेश सचिव बनने के तत्काल बाद श्री अंसारी ने युवा हृदय सम्राट श्री आदि बाबा, विन्की बाबा और श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शफ़ी अहमद जी से मिल कर आशीर्वाद लिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]