
मलेरिया डेंगू की रोकथाम के लिए विश्रामपुर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कमर कसी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -नगर पंचायत विश्रामपुर ने मलेरिया एवं डेंगू की रोक थाम के लिए नगर पंचायत विश्रामपुर के कर्मचारियों ने कालोनियों में मेलाथियान का छिड़काव में जुट गए है ।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार निकाय क्षेत्र अंतर्गत मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया डेंगू की रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निकायों में साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ वार्डों में समय-समय पर कीटनाशकदवाइयों का छिड़काव एवं मच्छरों से बचाव हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया था ।
निर्देश पाते हैं नगर पंचायत बिश्रामपुर के अध्यक्ष आशीष यादव ,सीएमओ श्रीमती यूफ्रेसिया एक्का ,उप अभियंता तरंग मित्तल एवं वार्ड पार्षदों के मार्गदर्शन में स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव के नेतृत्व में निकाय के कर्मचारी शशि शर्मा, आकाश सिन्हा, आकाश , आदिल, रितेश सिंह ,राजेश एक्का, सतीश साहू एवं कंदुरु मिंज की टीम द्वारा वार्डों में मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम हेतु मेलाथियान का छिड़काव के साथ साथ वार्डों में फागिंग का कार्य तिब्र गति से कराया जा रहा है ताकि नगर वासियों को मौसमी बीमारियों से उत्पन्न होने वाले संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके ।