
सरगुजा में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता
अम्बिकापुर 23 जुलाई 2021/ जिला टीकाकरण अधिकारी राजेश भजगावली ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर प्रतिरक्षित हो जाएं।
उन्होंने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को वैक्सीन का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज दिया जा रहा है। वैक्सीन नवापारा हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल, नवागढ़ हॉस्पिटल, गांधीनगर हॉस्पिटल, विशुनपुर सामुदायिक भवन, नमनाकला स्वास्थ्य केंद्र तथा पुलिस लाइन अस्पताल में लगाया जा रहा है। वर्तमान में टीकाकरण के लिए सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है।