
शटर का ताला तोड़ दुकान से हजारों रुपए नकद पार अज्ञात चोर सीसी कैमरे में कैद
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद।
जानकर के अनुसार बीती रात को अंबेडकर चौक स्थित अज्ञात चोरों ने गोल्डन मनिहारी दुकान के शटर का ताला तोड़कर दराज में रखे छह हजार रुपये की चोरी कर ली। उक्त आशय की रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दुकान संचालक आबिद अनवर ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।
उसने बताया कि शुक्रवार की रात मेन रोड स्थित गोल्डन मनिहारी दुकान का शटर बंद करघर चला गया था। शनिवार को सुबह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। शटर उठाकर देखने पर उसने पाया कि ने उसके काउंटर के दराज में रखे अज्ञात चोर करीब छह हजार रुपए की चोरी कर ली है।
रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपित विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोर बेखौफ होकर लोहे के सबल से शटर का ताला तोड़कर चोरी का अंजाम दिया । सीसीसी टीवी कैमरे में कैद अज्ञात चोर स्पष्ट दिख रहा है कि शटर का एक-एक ताला को तोड़ रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर वाहनों की लाइट पड़ने से वाह इधर-उधर छुप। जा रहा है जैसे ही वाहन पर हुई चोरी का अंजाम देकर चलता बना ।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।