छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

हनुमान मंदिर व शिव मंदिर यज्ञ स्थल पर चौपाटी लगा रहे व्यवसायियों को एसईसीएल ने रोका

हनुमान मंदिर व शिव मंदिर यज्ञ स्थल पर चौपाटी लगा रहे व्यवसायियों को एसईसीएल ने रोका

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

पवित्र स्थल के समीप चौपाटी लगाने का विरोध कर रहे हैं नगरवासी

गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -हनुमान मंदिर एवं यज्ञ स्थल पर मांसाहारी चौपाटी लगाए जाने पर एसईसीएल बिश्रामपुर ने भी आम लोगों की शिकायत पर चौपाटी लगा रहे लोगों को हटाया साथ ही अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर सूरजपुर, अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर, संपदा अधिकारी विश्रामपुर एवं थाना प्रभारी विश्रामपुर को पत्र लिखकर चौपाटी नहीं लगाए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पिलखा ने अंबेडकर चौक स्थित शिव मंदिर हनुमान मंदिर एवं यज्ञशाला के समीप कल चौपाटी लगाने की अनुमति चौपाटी व्यवसायियों को दी थी जिस पर हिंदूसंगठन,हिंदू धर्मावलंबी एवं व्यापारी चौपाटी के विरोध करते हुए कलेक्टर के साथ एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर पवित्र स्थल पर मांसाहारी चौपाटी नहीं लगाए जाने की मांग की थी नही हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी आज जैसे ही चौपाटी लगाने लोग पहुंचे तू एसईसीएल बिश्रामपुर के क्षेत्रीय अधिकारी पार्थ घोष केन चटर्जी के मार्गदर्शन में अन्य सुरक्षा कर्मचारियों ने ठेला लगा रहे हैं लोगों को यह ना लगाने की बात कही जिस पर चौपाटी लगाने वाले लोग चलते बने ।

उल्लेखनीय है कि अंबेडकर चौक प्लीज समीप पुराना यह साला है जहां शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर स्थित है यहां प्रशासन ने चौपाटी व्यवसायियों को ठेला लगाने की पहल की थी जिस पर व्यवसाय अपना-अपना जगह की घेराबंदी करने लगे थे और आज ठेला लगाने पहुंचे थे जिसका विरोध नगर वासियों ने लिखित शिकायत सूरजपुर कलेक्टर को दी थी ।अपने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र में विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं व्यापारियों ने उल्लेख किया है कि यज्ञ स्थल मंदिर परिसर के समीप मांसाहारी चौपाटी का स्थान आबंटित किये जाने से विभिन्न धार्मिक संगठन एवं व्यापारियों की आपत्ति है यहां मांसाहारी चौपाटी न लगाकर यज्ञ स्थल की पवित्रता को बनाए रखा जाए। ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर अम्बेडकर चौक के समीप संत सेवा आश्रम पुराना यज्ञशाला श्री हनुमान मंदिर व शिव मंदिर के 50 मीटर की दूरी पर ही मांसाहारी चौपाटी, अंडे मछली व उनसे बने चाट की सामग्री की दुकान लगाये जाने हेतु ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर द्वारा भूमि आवंटित की गई है जिससे निश्चित ही हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है तथा मंदिर के उपासक केन्द्र में धार्मिक पवित्रता का व्यवधान उत्पन्न होकर आध्यात्मिक व धार्मिक आस्था का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि पूर्व मे ही एस.ई.सी.एल द्वारा मंदिर व यज्ञ स्थल के लिए आवंटित की गई है तथा समीप ही इस्लामिक समाज हेतु ईदगाह व करबला के लिए भी भूमि आवंटित की गई है उक्त दोनों धार्मिक समाज को तथा दूषित वातावरण व गंदगी तथा भीड़ प्रदूषण हो जाने से धार्मिक भावनाएँ व समस्त प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम प्रभावित होंगे तथा समाज में अशांति उत्पन्न होने की प्रबल संभावना रहेगी। जन संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त आवंटित स्थल को अन्यत्र जगह परिवर्तित किए जाए
पूर्वक विचार करते हुए सामाजिक व धार्मिक भावनाओं के दृष्टिगत करते हुए उक्त आवंटित स्थल का परिवर्तित किए जाने की पत्र में उल्लेख किया गया है तो वही विश्व हिंदू परिषद आर एस एस बजरंग दल यज्ञ स्थल से जुड़े धर्मावलंबी एवं आसपास के व्यापारियों ने स्थल परिवर्तन नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है बाहर हाल कलेक्टर को लिखे पत्र में शिवनंदन पुर ग्राम पंचायत की वार्ड पंच अमरासो बाई (इस वार्ड के सदस्य) सहित विवेक जयसवाल, राजेंद्र कुमार ठाकुर, अजय भारती, वीरेंद्र कुशवाहा, कुलदीप मंडल ,राजेश जयसवाल, सुरेंद्र पाठक ,विनोद सिंह ,राजकुमार ठाकुर, प्रीतम सिंह ,राजन, अनुज सिंह ,अनिल सिंह, लखन सोनी, श्रीकांत ,संजय ठाकुर, राहुल सोनी, विपुल भारती ,शर्मिला देवी ,रागिनी भारती ,गौतम, रतन अग्रवाल, अभिषेक चौहान ,निर्मला भारती, तुलसीदास, ज्योति गिरी ,देव सोनी, पुष्पेंद्र जयसवाल , किशोर कुशवाहा, संतोष सिंह, योगेश पांडे, सुरेंद्र कुमार, वंदना देवी ,विजय ठाकुर ,राहुल यादव, बलराम सिंह, टुनटुन सिंह, आदर्श भारती ,जयप्रकाश आदि विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल है। पत्र की प्रतियां
अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) महोदय सूरजपुर, महाप्रबंधक एस.ई.सी.एल. बिश्रामपुर क्षेत्र, नायब तहसीलदार पिल्खा, सरपंच ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर प्रेषित की है।
चौपाटी लगा रहे हैं लोगों को सुरक्षा अधिकारी ने समझा कर हटाया और उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा*

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उक्त संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी ने कलेक्टर, एसडीएम, संपदा अधिकारी एवं थाना प्रभारी को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त भूमि एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के स्वामिता एवं आधिपत्य की भूमि जो भारतीय स्टेट बैंक के बाजू एवं रविवारीय बाजार विश्रामपुर के सामने स्थित है पर एसईसीएल प्रबंधन के बिना अनुमति बगैर अनधिकृत रूप से आज 17.122022 को दोपहर लगभग 12. बजे रखवाकर चौपाटी स्थापित कराया जा रहा है। उक्त स्थल पर चौपाटी स्थापित करने से ग्रामवासियों में काफी रोष व्याप्त है। उस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर जिला- सूरजपुर एवं महाप्र एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र को पत्र प्रेषित की गई है, आपसे आग्रह है कि उल्लेखित स्थल में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि पर चौपाटी स्थापित करने हेतु रखवाये गये ठेलों को तत्काल हटवायें स्थापित चौपाटी नहीं हटवाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।

दर-दर भटक रहे हैं चौपाटी व्यवसायी
पिछले 1 माह से चौपाटी लगाने के लिए व्यवसायी दर-दर भटक रहे हैं बस स्टैंड सेट आकर अय्यप्पा ग्राउंड में जगह दी गई थी परंतु अय्यप्पा ग्राउंड के समीप गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार होने पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को प्रोजेक्ट ऑफिस के समीप लगाने हेतु नगर पंचायत बिश्रामपुर ने प्रयास किया था परंतु वहां छात्र संगठनों एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों के अध्ययन में व्यवधान होने की आशंका पर विद्यालय कैंपस के समीप चौपाटी नहीं लगाए जाने का विरोध किया ।फिर इन्हें यज्ञ स्थल पर चौपाटी लगाने की बात हुई परंतु वहां पवित्र स्थल होने कारण लोगों ने उसका विरोध किया जिस कारण से चौपाटी व्यवसायियों की परेशानी बढ़ गई है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!