
हरदीबाजार: ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत से लड़ रहा जंग..

कोरबा :- कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केसला बिंझरी भाटा निवासी संतानु कुर्रे पिता देवीचरण कुर्रे उम्र 34 वर्ष ने अपने किसी काम को लेकर हरदी बाजार से रात्रि लगभग 8:00 बजे वापस अपने घर मोटर सायकल हीरो डीलक्स से वापस लौट रहा था इसी बीच मेन रोड उमेदी भाटा के पास कुसमुंडा तरफ से कोयला लोड ट्रेलर CG10C7387 आ रहा था जिसे अपनी चपेट में शंतनु कुर्रे को अपनी चपेट में ले लिया जिसे गाड़ी के चक्के से पैर बुरी तरह से घसीटते हुए एक्सीडेंट का शिकार हो गया जिसे देखते हुए तत्काल परिजनों एवं ग्रामीणों की सूचना पर 112 की मदद से कोरबा गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया स्थिति की हालत को देखते हुए गरीब परिवार उमेदि भाटा घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिए चक्का जाम करने के बाद हरदी बाजार पुलिस चौकी मौका स्थान पर पहुंचे पीड़ितों को अपनी तरफ से समझाइश दी गई लेकिन पीड़ितों की मांग है कि शंतनु कुर्रे जो एक्सीडेंट से जिंदगी और मौत से जूझ रही है उसकी इलाज करा दें गाड़ी मालिक रात से ही नदारद है अभी तक गाड़ी मालिक की ओर से कोई नहीं आया है एक तरफ संतानु कुर्रे जिंदगी और मौत से लड़ रही है दूसरी तरफ परिजन उसकी जिंदगी बचाने के लिए चक्का जाम कर राशि व उसकी स्वास्थ्य में सुधार करने की इलाज कराने की मांग को लेकर चक्का जाम कर रहे हैं ।
हरदीबाजार चौकी प्रभारी रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केसला बिंझरी भाटा निवासी संतानु कुर्रे पिता देवीचरण कुर्रे उम्र 34 वर्ष ने अपने किसी काम को लेकर हरदी बाजार से रात्रि लगभग 8:00 बजे वापस अपने घर मोटर सायकल हीरो डीलक्स से वापस लौट रहा था इसी बीच मेन रोड उमेदी भाटा के पास कुसमुंडा तरफ से कोयला लोड ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आज सुबह से ही ग्रामीणों ने चक्काजाम करना शुरू किया था जिसे पुलिस वालों के समझाने पर 10 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान कि गई है जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम बंद किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












