
*भाजपा जिला संगठन में सबसे आकर्षण वाले युवा नेता एजाज अहमद जिमी तीसरी बार जिला आईटी सेल के संयोजक बने*
प्रदेश खबर विश्रामपुर -भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से दीपक मस्के प्रदेश प्रभारी भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश कार्यसमिति एवं जिला संयोजक की घोषणा की है। जिसमे आईटी सेल जिला संयोजकों की नियुक्ति भी कर दी है। सूरजपुर जिला से लगातार तीसरी बार इस अहम जिम्मेदारी को संगठन में लुभावना चेहरा वाले एज़ाज़ अहमद जिम्मी के कंधों पर सौंपा गया है ।अहम जिम्मेदारी इसलिए भी की आधुनिक युग में प्रचार-प्रसार का माध्यम भी बदल गया है। अब राजनीतिक दलों की पहुंच लोगों की जेब यानी मोबाईल फोन और कंप्युटर के माध्यम से घर और कार्यालयों तक हो गई है। किसी बात की जानकारी व सूचना देने के माध्यम बनी सोशल साईट्स का उपयोग एक तरह के युद्ध के रुप में हो रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक राजनीतिक दलों की पहुंच हो गई है। वाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, ई-मेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी उपलब्धियां और विरोधी दल की नाकामियों को मतदाताओं तक पहुंचाने का बड़ा जरिया बन गए हैं। फ़िलहाल मतदाताओं व कार्यकर्ताओं तक पहुंच बनाने का बड़ा माध्यम बनी राजनीतिक दलों की आईटी सेल जिसका एज़ाज़ अहमद ने अपने दोनों कार्यकाल में संगठन के कामों को बखूबी अंजाम दिया दौड़ में अन्य लोगों के होते हुए संगठन ने सिंगल नाम पर भरोसा जताया जिससे उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]