
पीड़ित परिजनों को 32 लाख रूपये की सहायता
रायपुर, 03 अगस्त 2021प्राकृतिक आपदा के कारण मृत 8 व्यक्तियों के परिजनों को कलेक्टर सूरजपुर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत 32 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से मृत श्री मदन सिंह ग्राम वृन्दावन, नाले में डूबने के कारण मृत श्री सुमरिया पण्डो ग्राम महोरा, श्री मनोज कुमार ग्राम रामनगर, श्रीमती महिमा जायसवाल ग्राम गोविन्दपुर, श्रीमती सुहानो बाई ग्राम मदनेश्वरपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह ग्राम आमगांव, सोमारू राम ग्राम शिवपुर, अतवारो बाई ग्राम पंपापुर के वारिसान को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।












