
ईडी की कार्यवाही को लेकर अमलीपदर मंडल के ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन।
संवादाता :खिरसिन्दुर नागेश/ गरियाबंद/भाजपा के इशारे पर हमारे नेताओं पर हुए ईडी की कार्यवाही के विरोध को लेकर आज अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के साथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईडी का पुतला दहन करके प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर , राजेश जगत सेवादल अध्यक्ष ,यशवंत मरकाम ब्लॉक आदिवासी अध्यक्ष, भोज नेताम आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ,जीवन लाल यादव महासचिव ,राजेंद्र सोरी,तुला राम मरकाम ,उमाशंकर मरकाम चेतन , पूरन मरकाम, श्याम जगत, गिरल मांझी ,राजेश मरकाम ,जयंती सोरी उपसरपंच फरसरा मंजुला सोरी सुरेश मरकाम हेमराज यादव तरुण मरकाम बहुत से कांग्रेस साथी मौजूद थे