
आजादी के अमृत महोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर १२ को सूरजपुर में
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़सूरजपुर।आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर रेणुका सिंह फैंस क्लब द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।यह शिविर आज 12 सितंबर को जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित है जिसमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह स्वयं उपस्थित रहेंगी। श्रीमती सिंह इस मौके पर जिले के अधिक से अधिक उत्साहित युवाओं से रक्तदान करने की अपील की है जिससे जरूरतमंदों को रक्तदान देकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह युवाओं को रक्तदान के लिए जहां प्रेरित करेंगी वहीं आजाद भारत के इतिहास में बलिदान दिये महापुरुषों की जीवनी पर भी प्रकाश डालेंगी। जिला चिकित्सालय में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर को लेकर रेणुका सिंह फैंस क्लब द्वारा तैयारियां की जा रही है।स्वास्थ्य महकमा भी इस शिविर में अपना पूरा सहयोग देगा।शिविर को लेकर फैंस क्लब के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है जिले भर के युवा रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा में सहभागी बनेंगे। शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। इच्छुक रक्त दाताओं को समय पर उपस्थित होकर पंजीयन कराने अनुरोध किया गया है।