

आज दिनांक 11 .8 .21 को अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव संकुल केंद्र झरगांव विकासखंड मैनपुर में आयोजित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक श्री टी आर साहू संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री ए आर कश्यप शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव के प्रधान पाठक मानसिंह नागेश ,श्री अशोक कुमार मांझी एवं अंगना में शिक्षा कार्यक्रम की प्रभारी शिक्षक श्री सूजन राम साहू सर के साथ साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेवती पुजारी एवं श्रीमती प्रेमा पाथर तथा द्रोपदी नेताम रही अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से माताओं को घर के द्वार में ही बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाती है एवं खेल खेल में बच्चों को कैसे सिखाया जाता है इसके संबंध में श्री सूजन राम साहू सर के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया एवं श्री टी आर साहू जी के द्वारा गतिविधि के माध्यम से बच्चों को सीखने के संबंध में बड़े रोचक ढंग से बताया गया तथा ए आर कश्यप सर के द्वारा यह बताया गया की बच्चों को सिखाने में माता की अहम भूमिका होती है तथा माता ही बच्चों के प्रथम गुरु होती सभा को श्रीमती रेवती पुजारी ने भी संबोधित करते हुए कहा की निश्चित रूप से हम महिलाओं के द्वारा बच्चों को आसानी से चित्र के माध्यम से कविता के माध्यम से गतिविधि के माध्यम से सिखाया जा सकता है और यह जो कार्यक्रम है अंगना में शिक्षा बहुत ही लाभदायक एवं कारगर साबित होगी और कार्यक्रम के अंत में श्री रासबिहारी नागेश के द्वारा कहा गया कि महिलाओं को आगे लाने में एवं बच्चों को रोचक ढंग से शैक्षणिक कार्य में संलग्न करने में माता की भूमिका अहम होती है तथा बच्चों को माताओं के द्वारा अपने अनुभव एवं कार्यों को साझा कर बच्चों को सीखने सिखाने में माताओं की अहम भूमिका होती है कार्यक्रम का संचालन श्री रासबिहारी नागेश शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव के द्वारा किया गया।










