
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से किसानों के गोबर खाद की खरीदी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन शामिल रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से किसानों के गोबर खाद की खरीदी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन शामिल रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष विष्णु देव साय भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सरगुजा के तीसरे दिन के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में पहुंचेl इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार किसान विरोधी सरकार है और किसानों के दम पर ही सरकार में आए और किसान वर्ग ही सबसे ज्यादा पीड़ित हैl किसानों का धान बेचने में परेशानी और रकबा भी काटा जा रहा है जिससे परेशान होकर सैकड़ों किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं , सरकार के तुगलकी आदेश जारी कर कि जो किसान वर्मी गोबर खाद लेंगें उसे ही रासायनिक खाद दिया जाएगा, यह आदेश है इसके खिलाफ में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा,अनिल जयसवाल राजू पांडे अजय सिंह मनीष बारी के साथ मोर्चा के और भी लोग भूख हड़ताल में बैठे हैंl
आज तीसरा दिन है और उनके समर्थन में पूरी भारतीय जनता पार्टी है मुझे भी इस धरने में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हमारा छत्तीसगढ़ सरकार से मांग है, जो किसान को रासायनिक खाद के साथ गोबर खाद लेने की बाध्यता है उस बाध्यता को हटाए और यह भी कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि गोबर खाद का प्रयोग किसान ना करें जिस किसान को वर्मी कंपोस्ट खाद की आवश्यकता है सिर्फ उन्हें ही दे गोबर खाद को लेने हेतु किसानों को बाध्य ना करें गांव के किसानों के पास मवेशी होते हैं उनके पास स्वयं का खाद पढ़ा हुआ रहता हैl चर्चा में ढाई साल के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम से मीडिया वाले पूछते थे कि ढाई साल का मामला क्या है हम कहते थे कि ए उनका आपसी मामला है, उनका घर का मामला है, हम कैसे बता सकते हैं लेकिन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मीडिया में बोला है यह बात सही है कि मुख्यमंत्री के 4 दावेदार थे भूपेश बघेल,ताम्रध्वज साहू टी एस सिंह देव और मैं स्वयं था ऐसे चरणदास महंत जी का कहना थाl
उन्होंने कहा हम लोग सेमीफाइनल खेल रहे थे अब फाइनल खेल रहे हैं यह बात राहुल गांधी को भी मालूम है यह बात स्पष्ट हो गया है कि इसमें सत्यता है अभी छत्तीसगढ़ की सरकार आपसी खींचतान में लगी है और उनको छत्तीसगढ़ के जनता की चिंता नहीं हैl कोरोना महामारी को देख लीजिए उसमें भी छत्तीसगढ़ सरकार को कोई चिंता नहीं है, विकास छत्तीसगढ़ में ठप है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है इस दौरान किसान मोर्चा के तीसरे दिन के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, राम लखन पैकरा, देवनाथ पैकरा, जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, विद्यानंद मिश्रा,
आकाश गुप्ता, अनिल तिवारी, हरविंदर सिंह, सोमनाथ सिंह, निश्चल प्रताप सिंह, विकास वर्मा, नीलेश सिंह, राजेश सिंह, अवधेश सोनकर, विशाल गोस्वामी, संजीत सिंह, अभय साहू , अभिषेक शर्मा , स्वरूप कांत थॉमस, निरंजन राय, मनोज कंसारी, काशी केसरी, हरी गुप्ता, रूपेश दुबे, धनंजय द्विवेदी, सुनील बघेल, गौतम विश्वकर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, शिव शंकर सिंह, अंकित जायसवाल, विश्व विजय सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह , छोटे लाल माथुर, अभिषेक सिंह देव ,मनीष सिंह, मनोज प्रसाद, प्रवीण गुप्ता, नरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार सिंह, नंद किशोर ताम्रकार, राजू जायसवाल, गोलू यादव, कैलाश ठाकुर, अमित रवि, संदीप जयसवाल, सोनू सिंह, अनीश सिंह, अनिल सोनी, प्रिंस तिवारी, जतिन परमार, निशांत गुप्ता, अमित मंडल, मार्कंडेय तिवारी, वेदांत, सुमित देव ठाकुर, शंभू सोनी, हर्ष जैस्वाल, अभिनंदन, मनोज कुमार सिंह , मदन गोपाल सिंह, भुटिया प्रजापति, चुन्नीलाल साहू के साथ-साथ जिले के किसान वाह किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भारी मात्रा में शामिल रहेl