
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुम्हार समाज ने ग्राम तलई कछार स्थित ग्लेजिंग यूनिट का विधिवत शुभारंभ करने तथा कामगारों को वेतन निर्धारण की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के संचालक सदस्य कुलवंत राम प्रजापति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात कर ग्राम तेलईं कछार ग्लेजिंग यूनिट का विधिवत शुभारंभ करने एवं इस में कार्यरत मजदूरों का मजदूरी निर्धारण की मांग की है मां समाज में मुख्यमंत्री को ग्लेजिंग यूनिट में निर्मित मिट्टी का बर्तन भी भेंट की
इस संबंध में जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश की राजधानी स्थित निवास कार्यालय मे छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के संचालक सदस्य एवं सूरजपुर जिला कुम्हार समाज विकास समिति की अध्यक्ष कुलवंत राम प्रजापति के नेतृत्व में एक दाल मुलाकात कर मिट्टी से निर्मित इडली मेकर भेंट किए। मुलाकात के दौरान कुम्हार समाज के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इस मांग पर मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर कुम्हार समाज विकास समिति जिला सूरजपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य भागवत प्रजापति, सुरेश प्रजापति , बसंत चक्रधारी आदि उपस्थित थे!