
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
कमिश्नर ने किया विभागीय परीक्षा का औचक निरीक्षण
कमिश्नर ने किया विभागीय परीक्षा का औचक निरीक्षण
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा संभाग के कमिश्नर जेनेविवा किण्डो ने मंगलवार को यहॉ शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में गृहविभाग द्वारा आयोजित विभागय परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को सुचारूपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि गृह विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 28 अगस्त तक किया जायेगा। सरगुजा संभाग में विभागीय परीक्षा का आयोजन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में किया जा रहा है जिसमें संभाग के जिलो के परीक्षार्थी शामिल होंगे। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियां की राजस्व विधि प्रक्रिया विषय पर परीक्षा आयोजित था।