छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

बंधक श्रमिकों के सर्वेक्षण कार्य हेतु चलायी जाएगी जागरूकता अभियान

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न   

बंधक श्रमिकों के सर्वेक्षण कार्य हेतु चलायी जाएगी जागरूकता अभियान

ब्यूरो चीफ//सरगुजा//  अपर कलेक्टर  संतनदेवी जांगड़े के अध्यक्षता में बंधक श्रमिकां के  सर्वेक्षण तथा चिन्हांकन  हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित की गई। श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में बंधक श्रमिकों के सर्वेक्षण हेतु समिति द्वारा विकासखण्ड तथा नगरीय निकायों में स्थित उद्योग, खदान, राइस मिल, होटल, रेत खनन, ईट भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों के सर्वेक्षण कार्य हेतु विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बंधक श्रमिकों के सर्वेक्षण कार्य हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
अपर कलेक्टर जांगडे़ के द्वारा संबंधित विभाग से कार्यो की सूची प्राप्त कर सभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों, पीडीएस दुकानों में चस्पा करवाने तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों के जागरूक करने निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बंधक श्रमिकां के सर्वेक्षण हेतु प्रेरक, मितानिन, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सचिव तथा ग्राम स्तर के अन्य कर्मचारियों को भी सम्मिलित करने का सुझाव दिया गया।
बैठक में जिला सहकारी केंद्रीयबैंक के अध्यक्ष  रामदेव राम, समिति के अशासकीय सदस्य  अजय इंगोले, जनशिक्षा संस्थान के निदेशक  एम. सिद्दिकी, जिला श्रम अधिकारी जीडी प्रसाद सहित समाज कल्याण विभाग तथा जिला पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
banar-02
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!