
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
प्रभारी कलेक्टर ने गोठान और गैबियन का किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण निर्माण समय पर पूरा करने के निर्देश
प्रभारी कलेक्टर ने गोठान और गैबियन का किया निरीक्षण
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला पंचायत के सीईओ तथा प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोमवार को अम्बिकापुर जनपद के सोहगा गोठान और नानदमाली में निर्माणाधीन गैबियन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गैबियन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण सहित गोठान में विविध कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।
प्रभारी कलेक्टर ने नानदमाली के लोटना नाला में बन रहे जल संरक्षण हेतु गैबीयन का निरीक्षण किया। उन्होंने गैबियन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सोहगा आदर्श गोठान का निरीक्षण किया। गोठान में लगे साग- सब्जी को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने गोठान में चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अम्बिकापुर जनपद के सीईओ सर्वेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।