
मोबाइल एप और वेब पोर्टल के माध्यम से कर सकते है आवेदन
अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों की गणना हेतु सर्वे शुरू
मोबाइल एप और वेब पोर्टल के माध्यम से कर सकते है आवेदन
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग के निर्देशानुसार सर्वे का कार्य 1 सितम्बर से शुरू हो गया है। सर्वे हेतु नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में वार्ड प्रभारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन लिए जायेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग के मोबाइल एप और वेब पोर्टल www.cgqdc.in में लॉग इन करके संबंधित जानकारी अपलोड कर सकते है।
अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु चिप्स द्वारा तैयार ‘सीजीक्यूडीसी‘ ( CGQDC ) मोबाईल एप चिप्स प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करके निर्धारित प्रपत्र में चाही गई जानकारी अपलोड की जा सकती है। इसके अलावा च्वाईस सेंटर में वेब पोर्टल www.cgqdc.in के जरिए भी गणना हेतु जानकारी दर्ज की जा सकती है। मोबाइल एप को इंस्टाल करने के बाद एप में आवेदक को पंजीयन करना होगा। पंजीयन के लिए एप में लॉगिन के चार विकल्प दिये गये हैं।
आधार कार्ड, राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड के मुखिया के मोबाइल नम्बर अथवा आवेदक के स्वयं के मोबाईल नंबर के आधार पर एप में लॉगिन किया जा सकता है। लॉगिन के बाद एप में एक प्रपत्र में आवेदक से संबंधित जानकारी जानकारी भरकर अपलोड करना होगा। अपलोड की गई जानकारी संबंधित आवेदक पास स्वयं ही फारवर्ड हो जाएगी। आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत सुपरवाईजर को जैसे ही आवेदक की जानकारी मिलेगी, वह उसका सत्यापन करेगा। इसके बाद डाटा सर्वर में सुरक्षित हो जाएगा। यही डाटा राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना में सहायक होगा।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग के मोबाइल एप और वेब पोर्टल www.cgqdc.in लांच किया।