
जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने थमाया एक दर्जन तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस
तीन दिन में समक्ष उपस्थित होकर देना होगा जवाब
जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने थमाया एक दर्जन तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मैनपाट तथा सीतापुर जनपद के एक दर्जन तकनीकी सहायकों को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि 22 जुलाई को जनपद पंचायत मैनपाट तथा 24 जुलाई को जनपद पंचायत सीतापुर में मनरेगा योजनान्तर्गत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा बैठक ली गयी थी। बैठक में सभी तकनीकी सहायकों को मनरेगा योजना के सभी बिंदुओं में सुधार किये जाने हेतु ग्राम पंचायतवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु एक-एक सप्ताह का समय दिया गया था लेकिन तकनीकी सहायकों के द्वारा कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत नहीं किया गया।
निर्देश का पालन नहीं किये जाने पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. द्वारा जनपद पंचायत मैनपाट के तकनीकी सहायक अनिल तिर्की, सुरेश मिंज, अमित लकड़ा, उमाशंकर नायक, सतीश गोंड़ और अभिजीत बख्शी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह से जनपद पंचायत सीतापुर के तकनीकी सहायक मुजफ्फर हुसैन, मरियानुस तिग्गा, ओमप्रकाश लकड़ा, दीपिका पटेल, अनुलता गुप्ता तथा सुलेखा सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उपरोक्त सभी तकनीकी सहायकों को 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण जिला पंचायत सी.ई.ओ. के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।