
मौसी के घर से अपने भाई बहन के साथ घर लौटे महाप्रभु जगन्नाथ जी
मौसी के घर से अपने भाई बहन के साथ घर लौटे महाप्रभु जगन्नाथ जी
भव्य भंडारा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालू
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -रथ पर सवार महाप्रभु जगन्नाथ जी अपने भाई बहन के साथ आरटीआई कॉलोनी के सरस्वती मंदिर स्थित अपने
मौसी मां के घर से महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई बहनों के साथ रथ पर सवार होकर वापस अपने मंदिर के लिए निकलें। रथ भटगांव रोड से होते हुए बस स्टैंड, बस स्टैंड से अंबेडकर चौक एवं वापस अंबेडकर चौक से बस स्टैंड होते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां भक्ति के साथ स्वागत किया गया ।
संध्या 7बजे से मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन चलता रहा। भंडारा में कांग्रेस नेत्री शशि सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष गोयल, भाजपा नेता राजेश यादव,अनूप सिन्हा साहित हजारों श्रद्धालु एवं भक्तगणों ने उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण किया।
महाप्रभु भाई बहन के साथ तीन दिनो तक रथ पर विराजमान रहेंगे 19 जुलाई को मंदिर में करेंगे प्रवेश
महाप्रभु भाई बहनों के साथ कल घर वापसी के पश्चात मंगलवार से लेकर गुरुवार तक रथ पर ही विराजमान रहें। आज 16 जुलाई को महाप्रभु का स्वर्ण वेशभूषा से श्रृंगार किया गया तथा 17 जुलाई बुधवार को एकादशी का आयोजन किया जाएगा एवं 18 जुलाई को पारंपरिक मीठा शरबत भोग अर्पण कर 19 जुलाई दिन शुक्रवार को महाप्रभु मंदिर के भीतर प्रवेश करेंगे जिसे (नीलाद्री विजय) सिंहासन विराजमान के नाम से जाना जाता है और इस दिवस 56 भोग से महाप्रभु का स्वागत किया जाएगा
करीब एक माह से चल रहे रथ यात्रा महापर्व कार्यक्रम को सफल बनाने मैं समाज के संरक्षक अशोक स्वाई, अध्यक्ष विशाल स्वाई, कोषाध्यक्ष अलंकार नायक, सचिव प्रभाकर स्वाई, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, शह सचिव अक्षय साहू, सहित सीती कांत स्वाई,सेनापति प्रधान, त्रिनाथ देवीरी, संतोष बिसवाल, प्रदीप त्रिपाठी,सूरज शेट्टी, विद्याधर साहू, एल सी त्रिपाठी, प्रमोद कहर, अतुल,राजन आदि एवं महिला मंडल से अध्यक्ष दीप्ति स्वाई, गीता स्वाई, मंजू स्वाई, लीलावती, अनुराधा प्रधान, सविता,रीता त्रिपाठी प्रभासिनी नायक,कुन्नी का सफल योगदान रहा।