
सरगुजा जिले में डेढ़ लाख से अधिक हेक्टेयर में हुई खरीफ फसलों की खेती
सरगुजा जिले में डेढ़ लाख से अधिक हेक्टेयर में हुई खरीफ फसलों की खेती
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले में इस वर्ष एक लाख 64 हजार 730 हेक्टेयर में खरीफ के विभिन्न फसलों की खेती का लक्ष्य बनाया गया था। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया है कि अब तक एक लाख 57 हजार 332 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ के फसलों की खेती हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में खरीफ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 1 लाख 5 हजार 340 हेक्टेयर में धान, 17 हजार 150 हेक्टयर में मक्का, 3 हजार 110 हेक्टयर में ज्वार, कोदो एवं कुटकी, 9 हजार 500 हेक्टयर में अरहर, 330 हेक्टयर में मूंग, 7 हजार 210 हेक्टयर में उड़द, 3 हजार 480 हेक्टयर में कुल्थी, 6 हजार 260 हेक्टयर में मूंगफली, 840 हेक्टयर में तील, 3 हजार 310 हेक्टयर में रामतिल, 100 हेक्टयर में सूरजमुखी एवं 8 हजार 100 हेक्टयर में रेशेदार एवं अन्य फसलों की खेती का लक्ष्य बनाया गया था,
जिसमें अब तक 1 लाख 5 हजार 346 हेक्टयर में धान 17 हजार 150 हेक्टयर में मक्का, 2 हजार 488 हेक्टयर में ज्वार, कोदो-कुटकी, 9 हजार 500 हेक्टयर में अरहर, 330 हेक्टयर में मूंग, 7 हजार 125 हेक्टयर में उड़द, 515 हेक्टयर में खुल्थी, 6 हजार 260 हेक्टयर में मूंगफली, 840 हेक्टयर में तिल, 1.3 हेक्टयर में सोयाबीन, 482 हेक्टयर में रातिल, 95 हेक्टयर में सूरजमूखी, 7 हजार 200 हेक्टयर में रेशेदार एवं अन्य फसलों की खेती हुई है।













