छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

विभागीय योजनाओ का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वन सुनिश्चत करें- डॉ डहरिया

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभागीय योजनाओ का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वन सुनिश्चत करें- डॉ डहरिया

ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  अमरजीत भगत एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में सोमवार को यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि विभागों  के द्वार अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है इनमे से कई योजनाएं सीधे आम जनता से जुड़े हुए है। योजनाओ का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सनिश्चित करे ताकि पात्रतानुसार हितग्राहियों उसका समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी पूरी रखे। बेड, ऑक्सीजन बेड, दवाई, आईसीयू, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान सुराजी गांव योजना के तहत आत्म निर्भर गोठानो की संख्या में वृद्धि तथा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और वर्मी खाद निर्माण निरंतर करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की समीक्षा करते हुए अंबिकापुर-बनारस रोड का मरम्मत कार्य करने तथा दोनो राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अम्बिकापुर के भारतमाता चौक से दरिमा मोड़ तक निर्माणाधीन एनएच को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। एमएमयू का विस्तार नगर पालिका एवं नगर पंचायत तक- प्रभारी मंत्री डॉ ड़हरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की सार्थकता को देखते हुए इसे नगर पालिका एवं नगर पंचायत तक विस्तारित किया जा रहा है। इस़के आदेश भी जारी कर दिए गए है। उन्होंने निगम कमिश्नर को नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में इसकी तैयारी के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों को उर्वरक की कमी न होने दें। जिन क्षेत्रो में मांग ज्यादा है वहां ज्यादा मात्रा में उपलब्ध कराएं। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान संचालन के संबंध में कहा कि शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करे। अमरजीत  भगत ने दुकान आबंटन आदेश की सूची आज ही जारी करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। इसी प्रकार रेडी-टू-ईट के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार आपूर्ति की शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र करने के निर्देश दिए।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र पूरा करें भर्ती में आरक्षण नियमो का पूरी तरह से पालन करे। विद्यार्थियों की शत प्रतिशत प्रवेश सनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थीओ की जाति प्रमाण पत्र जे लिए अभियान चलाए। डॉ टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सभी जिला मुख्यालय में शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्कूल का चयन करें। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में कहा कि 10 प्रतिशत की सीमा बंधन समाप्त होने के बाद भी यदि पद रिक्त न होने के कारण अनुकंपा नियुक्ति करने में कठिनाई आ रही हो तो कलेक्टर कार्यालय में रिक्त पद के विरुद्ध  नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा करे। बैठक में लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य  राकेश गुप्ता, कलेक्टर  संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक  अमित तुकाराम कांबले, डीएफओ  पंकज कमल, बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला पंचायत सीईओ  तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर  एएल ध्रुव,  तनुजा सलाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!