
दृष्टिदान कर अपने नेत्र को कर सकते है अमर
नेत्रदान पखवाड़े का समापन कार्यक्रम आयोजित
दृष्टिदान कर अपने नेत्र को कर सकते है अमर
ब्यूरो चीफ सरगुजा// राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को नेत्रदान पखवाडा का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. आर. मुर्ति ने कहा कि नेत्रदान के लिये विरासत छोडे़ या न छोडे़ किसी को दृष्टिदान कर अपने नेत्र को अमर कर सकते हैं। सरगुजा जिले में नेत्रदान के प्रति जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इससे लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता आ रही है।
बताया गया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्कूलो में नेत्र सहायक अधिकारियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, भाषण, वादविवाद, पोस्टर ’प्रतियोगिता एवं छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर 338 छात्रों का चिन्हांकन किया गया। इसी प्रकार गॉव में भी प्रचार प्रसार करते हुये 40 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण कर लगभग 465 निकट दृष्टि दोष से पीड़ित मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। इस दौरान 79 मोतियॉबिंद मरीजों का डॉ. रजत टोप्पो एवं डॉ. संतोष एक्का के द्वारा सफल आपरेशन किया गया। 8 सितम्बर 2021 को नेत्रदान पखवाडे के अवसर पर 10 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन किया गया। जन जागरूकता हेतु विभिन्न सोशल मिडिया के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यकम का संचालन डॉ. अभिजीत जैन सह प्राध्यापक नेत्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकगण, मैट्रन एवं स्टाफ नर्स के साथ ही नेत्र सहायक एवं फिल्ड के नेत्र सहायक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।