
नेशनल फेडरेशन कप 2021 कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजयी प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनांए
सूरजपुर 15 मार्च 2021/ सेल्फ डिफेन्स ग्रुप डिस्ट्रीक्ट सूरजपुर ने रायपुर जिले के ब्लाॅक अभनपुर में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप 2021 कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले के सेल्फ डिफेन्स ग्रुप सूरजपुर ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया हैं। सेल्फ डिफेन्स ग्रुप के प्रतिभागियों ने आज कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात की। कलेक्टर ने सेल्फ डिफेन्स ग्रुप डिस्ट्रीक्ट सूरजपुर के गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रान्ज मेडल विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए निरंतर आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते रहने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कराटे के लिए किट सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही है।
नेशनल फेडरेशन कप 2021 कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में सीमा सिंह, टाकेश्वरी, प्रीति सिंह, मुकेश साहू, अजमल जिलानी, रीतिका द्विवेदी, निमी राजवाड़े ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं सिलवर मेडल-दिलीप, अशोक साहू, रोशनी राजवाडे़, परबतीया राजवाडे़, सोनामती सिंह, जीरामनी तथा ब्रान्ज मेडल कौशल राजवाडे़, राजेश यादव, शुभम, जलेश्वर ने प्राप्त किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, चीफ इन्सट्रक्टर सीरन वरुन पाण्डेडिस्ट्रीक्ट, इन्सट्रक्टर युवध सिंह, ब्लाॅक इन्सट्रक्टर गोरख राजवाड़े एवं विशाल विश्वकर्मा, निर्देशक आयुष महाराज, रवि पाण्डे, मुकेश गंभीर उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]