
पोस्ट ऑफिस -प्रोजेक्ट ऑफिस सड़क मार्ग स्थित जर्जर पुल के दोनों छोर पर नगर पंचायत ने दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम लगवाया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/ सूरजपुर/ बिश्रामपुर नगर पंचायत बिश्रामपुर में पोस्ट ऑफिस- प्रोजेक्ट ऑफिस सड़क मार्ग पर स्थित जर्जर पुलिया पर दुर्घटना से बचाव हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पुल के दोनों छोर पर बांस गाड़ कर रेडियम चस्पा कर दी गई है ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि पोस्ट ऑफिस – प्रोजेक्ट ऑफिस सड़क मार्ग स्थित पुल के दोनों साइड का एप्रोच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर कभी भी राहगीर सड़क हादसा का शिकार हो सकते हैं। पोस्ट ऑफिस प्रोजेक्ट ऑफिस जाने वाली सड़क मार्ग की पुलिया कि दोनों तरफ का अप्रोच कई महीनों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस ओर न तो नगर पंचायत और न ही एसईसीएल प्रबंधन इधर ध्यान दे रही है।इस मार्ग से निरंतर आवाजाही जारी है। छोटी बड़ी वाहनेे की रफ्तार की गति रुकने की नाम नही ले रही ।इस मार्ग से विभिन्न विद्यालयों के बच्चे अपनी मस्ती में आना-जाना करते है । नगर पंचायत के 14 न वार्ड के इस पुल के नीचे कई लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं परंतु ऐसा लगता है कि नगर पंचायत एवं एसईसीएल प्रबंधनद्वारा इस पुल पर बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे तो प्रबंधन एवं नगर पंचायत दोनों विभाग विभिन्न निर्माण कार्य का कार्य करा रही हैं परंतु खतरनाक जानलेवा इस पुलिया पर नजर क्यों नहीं जा रहा है यह समझ से परे है। अत्यंत सकरी एवं व्यस्ततम मार्ग की पुल कई माह से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी इसका निर्माण न किया जाना दोनों विभागों का यहां के नगर वासियों से कोई सरोकार नहीं होना परिलक्षित हो रहा है जो वास्तविक तौर पर बड़ी दुर्घटना का इंतजार करने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। नवभारत की खबर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने पुल पर से दुर्घटना रोक थाम के लिए दोनों तरफ बांस गाड़ कर रेडियम चस्पा करा दी है । अध्यक्ष ने कहा क्योंकि बरसात में माला में अधिक पानी आने से कटा हुआ है नाला निर्माण के साथ-साथ पुल का भी मरम्मत कर दिया जाएगा
नगर की सबसे बड़ा नाला के ऊपर क्षतिग्रस्त है ये पुल
नगर के मुख्य बाजार सहित गुरुद्वारा रोड कॉलोनी, डीएवी कॉलोनी, वन सी कालोनियों सही सहित विभिन्न कालोनियों का जल इसी नाले में आकर गिरता है जो डीएवी पब्लिक स्कूल होते हुए इस नाला में पहुंचता है। जिसके ऊपर यह सकरी पुलिया स्थित है। जो कई माह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुल के नीचे तेज बहाव के रूप में जल बहता है ।यदि स्कूली बच्चे इस नाले में गिर गए तो उन्हें बचाया भी नहीं जा सकता। जल अपने बहाव के साथ ले जाएगा। इसके बावजूद भी नगर पंचायत और एसईसीएल प्रबंधन की उपेक्षा लोगों को समझ से परे है।जबकि दोनों विभागे लोगों की बेहतर सुविधा देने की बात करती रहती है।