
एमएमयू से 56 हजार से अधिक लोगों को अपने मोहल्ले में मिला निःशुल्क ईलाज
एमएमयू से 56 हजार से अधिक लोगों को अपने मोहल्ले में मिला निःशुल्क ईलाज

ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान किया जा रहा है।
निगम क्षेत्र में 15 सितंबर 2021 तक स्लम मोहल्लों में कुल 899 कैम्प लगाकर 56 हजार 70 लोगों का निःशुल्क ईलाज किया गया है। इनमें से 39 हजार 930 लोगों को इलाज कर दवा वितरण, 15 हजार 329 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट तथा 5 हजार 576 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प के माध्यम से बनाया गया है।
निगम में एमएमयू की सुविधा मिलने से लोगों को अस्पताल के लंबे चौड़े खर्च से निजात मिली है। अब न तो लाइन लगाने की चिंता न ही महंगी दवा की फिकर। उनका स्वास्थ्य जाँच कर दवा बस में ही निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। वे आराम से अपने ही पारा मोहल्ला में डॉक्टर से सुसज्जित बस में बेझिझक ईलाज करा रहे है।
एमएमयू का संचालन निगम क्षेत्र के चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 32 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													








