
कलेक्टर ने दिव्यांग कृष्णा कुमार को 50 हजार की चेक प्रदाय की
सूरजपुर/15 सितंबर 2021/ आज जनसंवाद कक्ष में श्री कृष्णा कुमार सिदार एवं उसकी पत्नी शीला सिदार जो ग्राम कन्दरई के निवासी है। जो कि दिव्यांग है, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 50 हजार रुपये का चेक प्रदाय किया है एवं अच्छा जीवन यापन करने सलाह देकर अच्छे जीवन की कामना की।