छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

हिंदू सेना द्वारा निकाली गई राम रथ शोभा यात्रा का मुस्लिम युवा ने किया स्वागत

हिंदू सेना द्वारा निकाली गई राम रथ शोभा यात्रा का मुस्लिम युवा ने किया स्वागत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – रामनवमी के अवसर पर हिंदू सेना द्वारा रामरथ शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को मुस्लिम युवाओं ने गर्म जोशी से शोभायात्रा स्वागत व जलपान की व्यवस्था कर भाई चारा का प्रशंसनीय उदाहरण पेश की ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

आज ‌रामनवमी के अवसर पर हिन्दू सेना द्वारा आयोजित शोभायात्रा जो आरटीआई के सर्व सिद्धि हनुमान मंदिर आर टी आई कॉलोनी से निकलकर बस स्टैंड होते हुवे अम्बेडकर पहुची ।बिश्रामपुर मेन मार्केट में मुस्लिम योवाओ ने शोभायात्रा यात्रा में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को,जलपान पेश कर आत्मीय स्वागत कर भाईचारे और एकता का शुभ संकेत देने का प्रसंशनिय पहल की।, इस संबंध में मुस्लिम युवाओं के तरफ से सरफ़राज़ खान ने बताया कि रामनवमी जैसे पावन पर्व पर शोभायात्रा को जलपान कराना पुण्य का काम है ।बिश्रामपुर हमेशा से कोमिएकता की मिशाल पेश की है ।यहाँ के लोग त्योहारों में सभी धर्म एक रंग में रंगे नजर आते है।हिंदू सेना के सदस्यों को स्वागत करने वालो में जुल्फिकार उद्दीन,वसीम खान,शारुखखान,इमरानखान,अफरोज,मुजाहिद,सलमान,राजू,ताजुद्दीन,शाहबाजखान,वसीम(डम्पी),परवेज,अनश,आफताबवसीम,अहमद,अज्जू,रेहान,दिलशाद,,वेसअब्बास,आमीन,अकबर,हासिम,अश्जद,मुमताज,फैजल,आदि भारी संख्या में युवा शामिल थे।
उधर हिंदू सेना प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चंदा गुरी,गगनदीप सिंह बग्गा,राहुल भटनागर,सुमित मित्तल आदि के अगुवाई में राम रथ की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जहा जगह जगह स्वागत किया गया।
*रामनवमी पर समलेश्वरी महामाया मंदिर, काल रात्रि मंदिर में श्रद्धालुओं की शैलाब*
राम नवमी पर क्षेत्र के केनापारा स्थित प्राचीन मां समलेश्वरी महामाया मंदिर एवं पहाड़ पर वीराजी मां कालरात्रि मंदिर में श्रद्धालुओं की सैलाब उमड़ पड़ा । नवरात्र के अंतिम दिन इन दोनों देवी मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी।भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश स्थापित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मांग मां के दरबार में रखी। इन दोनों मंदिरों के साथ-साथ कुंदा के गौरी शंकर मंदिर, विश्रामपुर गौरी शंकर मंदिर राधा कृष्ण मंदिर एवं दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!