
दिव्यांग बृजमहाजन को मिला मोटराइज्ड ट्राइसिकल
अम्बिकापुर 23 सितंबर 2021/लुण्ड्रा जनपद के ग्राम उदारी निवासी दिव्यांग बृजमहाजन पैकरा को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह ने गुरुवार को अम्बिकापुर स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में मोटराइज्ड ट्राइसिकल और हेलमेट प्रदान किया। उन्होंने ट्राइसिकल पाकर दिव्यांग बृजमहाजन के चेहरे खिल उठे। शासन प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसिकल से अब आने-जाने में सहुलियत होगी। इस दौरान समाज कल्याण उप संचालक श्री डीके राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
33 वर्षीय बृजमहाजन ने बताया कि वह 90 प्रतिशत तक दिव्यांग है तथा परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे है। ट्राइसिकल नहीं होने के कारण आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व ही जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। आज मुझे मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिल गया। अधिकारियों ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा कृत्रिम अंग सहायता उपकरण योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान किया जाता है। पात्र आवेदक आधार कार्ड, मेडिकल सर्टिफिकेट और राशन कार्ड छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते है।