
नेत्र परीक्षण शिविर के चौथे दिन 45 वाहन चालकों का किया गया ऑखों की जांच।
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर यातायात पुलिस के वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया जा रहा है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरूवार, 23 सितम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में नेत्र परीक्षण शिविर के चौथे दिवस नेत्र विशेषज्ञ डॉ. तेरस कंवर के द्वारा सूरजपुर सहित आसपास क्षेत्र के 45 बस, ट्रक, ऑटो, कमाण्डर व रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान यातायात प्रभारी आर.सी.राय व उनकी टीम मौजूद रहे।