
तारा साप्ताहिक बाजार में लगा चलित थाना, लोगों की समस्या-शिकायतों का किया गया निराकरण।
लाईफ लाईन एक्सप्रेस के विश्रामपुर में आने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु दी गई जानकारी।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर:जनता और पुलिस के बीच मैत्रीय संबंध बढ़ाने, लोगों की समस्या-शिकायतों का मौके पर निराकरण के लिए *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार चलित थाना का आयोजन किया जा रहा है। *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक cc. हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी* के मार्गदर्शन में गुरूवार, 23 सितम्बर को थाना प्रभारी प्रेमनगर के.पी.चौहान के द्वारा ग्राम कंचनपुर एवं चौकी प्रभारी तारा सुमंत पाण्डेय के द्वारा तारा गांव के साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाया गया।
साप्ताहिक बाजार में लगे चलित थाना में कंचनपुर व तारा सहित आसपास गांव के काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। इस दौरान थाना-चौकी प्रभारी ने लोगों की समस्या-शिकायतों को जाना और निराकरण किया।
लाईफ लाईन एक्सप्रेस के विश्रामपुर में आने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु दी गई जानकारी।
इन चलित थाना में मौजूद लोगों को पुलिस अधिकारियों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए विश्रामपुर में आ रहे लाईफ लाईन एक्सप्रेस के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह लाईफ लाईन एक्सप्रेस दिनांक 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक रहेगा। इस लाईन लाईन एक्सप्रेस में आंख की जांच, मोतियाबिन्द की सर्जरी, कान की जांच एवं सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं 14 वर्ष से कम उम्र के लिए सर्जरी, कटे-फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी तथा दांत की जांच व उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया।