
अंबिकापुर शहर के बौरीपारा स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सामुदायिक भवन में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा भी उपस्थित रहे। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर भी चर्चा हुई।
दरअसल पीडीएस दुकान संचालक संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां पीडीएस दुकान संचालकों को सबसे कम मानदेय दिया जाता है। जबकि प्रदेश का पीडीएस सिस्टम देशभर में बेहतर साबित हुआ।
लोगो को समय पर राशन उपलब्ध हो सके इसे देखते हुये पीडीएस दुकान संचालक कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बैगर काम में जुटे हुए थे। बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं कर रही है।
पीडीएस दुकान संचालक संघ की मांग है कि उन्हें प्रतिमाह 30 हाजर रुपये मानदेय दिया जाए। इसके अलावा प्रति क्विंटल ढाई सौ रुपए कमीशन सरकार उन्हें दे।