कोरबाछत्तीसगढ़

कटघोरा: साल भर से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने अपनी ही स्टूडेंट को बनाया था हवस का शिकार.. शादी का देता रहा झांसा.. और फिर किया बलात्कार

reporter saket verma katghora

कटघोरा: साल भर से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने अपनी ही स्टूडेंट को बनाया था हवस का शिकार.. शादी का देता रहा झांसा.. और फिर किया बलात्कार

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

● कथित अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की देता था धमकी.
● पिछले साल मार्च में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से चल रहा था फरार.
● कटघोरा के जेएमएफसी न्यायालय में किया सरेंडर, जेल दाखिल.

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

कोरबा/कटघोरा: कलयुगी कम्प्यूटर शिक्षक ने अपने ही एक छात्रा को प्रेमजाल में फांस लिया था. वह शादी का झांसा देकर करीब तीन सालो तक उसका दैहिक शोषण करता रहा. प्रेमिका स्टूडेंट ने जब तंग आकर उसे उसका शादी का वादा याद दिलाया तो दुष्कर्मी टीचर अपने वादे से मुकर गया. बदहवास छात्रा ने उससे मिन्नतें भी की लेकिन आरोपी शिक्षक का दिल नहीं पसीजा. थक-हारकर पीड़िता ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद जब पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह परिवार और शहर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसके छिपे होने के हर संभावित जगहों पर दबिश देती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पुलिस के इस बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी शिक्षक ने कल कटघोरा के जेएमएफसी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है. दुष्कर्मी शिक्षक के गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने भी राहत की सांस ली है.
● बेहतर जिंदगी के सब्जसाग दिखाकर लूटता रहा अस्मत.
इस बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ कटघोरा थाना क्षेत्र का रहने वाला रवि कुमार श्रीवास्तव पेशे से एक निजी कंप्यूटर सेंटर का संचालक था. वह कटघोरा के न्यू बस स्टैंड के पास आईसेक्ट कम्यूटर सेंटर नामक संस्था संचालन करता था. उसके इस सेंटर में एक ग्रामीण क्षेत्र की युवती पढ़ाई करने आती थी. इसी दौरान संचालक रवि कुमार ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी की बात कहकर उसे बेहतर जिंदगी के सबजसाग दिखने लगा. वह 2016 से 2019 तक उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा. इसी बीच युवती को जब जानकारी हुई की प्रेमी रवि कुमार पहले से शादीशुदा है तो उसके होश उड़ गए.
● कथित अश्लील वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी.
प्रेमिका छात्रा का जब दबाव बढ़ा तो वह उसे खुद के कथित अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकिया देने लगा. इससे बात नही बनी तो उसने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकियां देने लगा. थक-हारकर पीड़िता ने पिछले साल 21 मार्च को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी. पुलिस आरोपी रवि कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ भादवि की धारा 376, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था. दुष्कर्म के इस पूरे मामले को सुलझाने में जिला एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन, एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व प्रभारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में कटघोरा थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही.

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!