
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
अमानक उर्वरक के भंडारण एवं वितरण प्रतिबंधित
अमानक उर्वरक के भंडारण एवं वितरण प्रतिबंधित
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// खरसिया रोड स्थित विजय ट्रेडिंग कंपनी द्वारा भंडारित उर्वरक का नमूना अमानक स्तर का पाए जाने के कारण उप संचालक कृषि एम.आर. भगत ने उक्त प्रतिष्ठान को जिले में भण्डारण एवं वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। उप संचालक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड उदयपुर से निर्मित उर्वरक एसएसपी (जी) का भण्डारण किया गया था। उर्वरक की गुणवत्ता जांच हेतु नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभांडी रायपुर भेजा गया था जहां उर्वरक अमानक स्तर का पाया गया। उप संचालक कृषि ने विजय ट्रेडिंग कंपनी अंबिकापुर एवं कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड उदयपुर को अमानक उर्वरक से संबंधित दस्तावेज एवं उर्वरक अमानक के संबंध में स्पष्टीकरण 7 दिवस में प्रस्तुत करने कहा है।