
Shirdi Sai Baba Birthday Wishes, शिरडी साईं बाबा के 21 अनमोल विचार देखिए पूरा वीडियो
Shirdi Sai Baba Birthday Wishes, शिरडी साईं बाबा के 21 अनमोल विचार देखिए पूरा वीडियो
Shirdi Sai Baba Birthday Wishes: देश दुनिया में ऐसे लाखों अनुयायी है जो साई बाबा को मानते है.
सांई बाबा का जन्म महाराष्ट्र के पाथरी ग्राम में 28 सितंबर, 1835 को हुआ था, वहीं कुछ के अनुसार उनका जन्म 27 सितंबर 1838 को तत्कालीन आंध्रप्रदेश के पाथरी गांव में हुआ था और उनकी मृत्यु 28 सितंबर, 1918 को शिरडी में हुई थी. साईं बाबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी में है. 28 सितंबर को उनकी जयंती के दिन आप साईं बाबा के यें विडियो अवश्य देखें।.
Shirdi Sai Baba Birthday Wishes, शिरडी साईं बाबा के 10 अनमोल विचार
1. साई कहते हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर हैं.
2. किसने कहा तेरे दर से
मांगने वाला गरीब होता है
तेरे दर पहुँचने वाला तो
सबसे बड़ा खुशनसीब होता है
जय साईं बाबा
3. जिस पर भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा.
4. साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम.
5. जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं.
6. जो कोई सुनता साईं बाबा के वचन, जीवन को करते प्रभु पर समर्पण,
जो भी करता अपने साईं से सच्चा प्यार, रहती सदा जीवन में सुख की बहार.
7. मैं ना मांगू सोना चांदी,
ना ही हीरे मोती
मैं तो मांगू तेरी रहमत,
तुझे प्रणाम है मेरा कोटि-कोटि
जय साईं बाबा.
8. साईं के दर पर जो भी आया है,
उसने अपने दुखों का हल पाया है
मेरे साईं का इतना बड़ा दिल है यारो,
जिसने जो माँगा है वो पाया है
जय साईं बाबा
9. कोई घर मांगता है,कोई वर मांगता है,
ये दास तो बस अपने साईं का दीदार माँगता है
जय साईं बाबा
10. आंसू पोंछ कर मेरे साईं ने हसाया है मुझे,
मेरी हर गलती पर भी मेरे साईं ने सीने से लगाया है मुझे,
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने साईं पर,
मेरे साईं ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे
जय साईं बाबा












