
ग्राम तेतलखूटी में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया गया
प्रदेश खबर/रिखीराम नागेश/गरियाबंद/ विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतलखूंटी में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया गया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पुजारी दुर्योधन सोरी एवं जानी पुजारी भिखारी माझी द्वारा पुजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन समारोह को जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमति मांझी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन कर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन खुला रहे गांव के सभी नागरिकों स्वास्थ्य सुविधा मिले।
श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण होगा इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र होना जरूरी है कहा।तेतलखूंटी में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के दौरान श्री तपेश्वर ठाकुर, केसोराम सोरी,नीलाधर साहू , लंबोदर साहू, भूतेश्वर साहू, भिखारी जानी, परवित सोरी,जबर सोरी, रमेश सोरी, जयसिंह ठाकुर,जलंधर यादव सचिव, करमचंद कोटवार,गोपाल राम साहू, भुवन साहू, ग्राम कोटवार करमचंद बघेल एवं सभी मितानिन बहने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण एवं ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।