
ग्राम जगतपुर और तुलसी स्थित गुड़ और खंडसारी फैक्ट्री को किया सील
सूरजपुर/लटोरी/26 फरवरी 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर आज अवैध रूप से संचालित गुड़ एवं खंडसारी उद्योग पर रोक लगाने तहसीलदार नन्दजी पाण्डेय की संयुक्त टीम ने ग्राम तुलसी एवं जगतपुर स्थित गुड और खंडसारी़ फैक्ट्री का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। जहां पहुंच कर संयुक्त टीम ने मौके पर गुड़ निर्माता द्वारा गुड़ उद्योग के संचालन हेतु श्रमिक लायसेंस, भूमि डायवर्सन, बिजली विभाग एवं पर्यावरण विभाग की अनुमती संबंधित दस्तावेज का जांच किया लेकिन संबंधित के द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाया गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में 18 पुरूष, 8 महिला श्रमिक कार्य करते पाये गए। श्रमिकों के लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया तथा गुड़ के लिए गन्ना पेराई हेतु गन्ना कहा से खरीदा जाता है की जानकारी ली गई इस संबधं में भी कोई जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।
औचक निरीक्षण में 124 बोरा गुड़, 2 ट्रेक्टर गुड़ का ढ़ेर तथा फैक्ट्री में लगभग 350 टीना गुड़ राब पैक पाया गया एवं गुड़ पैक करने हेतु टाटा मार्का कार्टून भी पाया गया हैं। उपलब्ध गुड़ राब एवं कार्टून को जब्त कर गुड़ उद्योग के संचालकों को सुर्पूद कर दिया गया एवं नियम विरूद्ध फैक्ट्री संचालित करने पर ग्राम तुलसी एवं जगतपुर की गुड़ फैक्ट्री सील कर दिया गया हैं।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा, अमृता सिंह, खाद्य निरीक्षक, पटवारी सहित राजस्व अमला मौजूद था।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]