
गरियाबंद : प्लेसमेंट कैम्प 08 अक्टूबर, शुक्रवार को
गरियाबंद 05 अक्टूबर 2021जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 08 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. परिसर गरियाबंद में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- लार्सन एंड टब्रो लिमिटेड कांजीपुरम तामिलनाडु द्वारा अधिसूचित फार्मवर्क कारपेंट्री के 250 पद, बार बेंडिंग के 150, मेसनरी के 100, इलेक्ट्रीकल एवं वायरमेन के 75, वेल्डिंग के 25, प्लम्बिंग के 25 एवं स्केफोल्गिं के 50 पद कुल 675 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता 5वीं 8वीं/10वीं/12वीं एवं संबंधित व्यवसाय में आई.टी.आई. उत्तीर्ण संबंधी अंकसूची तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर शासकीय आई.टी.आई परिसर गरियाबंद उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।