
महाराजा अग्रसेन जी का 5145 वी जयंती धूमधाम से अग्र बंधुओं ने मनाया! जिसमें अग्रसेन जी की 18 पुत्रों की झांकियां निकाली गई
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर- अग्रेसन महाराज जी की 5145 जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी गांव का आयोजन भी किया गया अग्रसेन महाराज की विभिन्न पुत्रों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही
अग्रेसन भवन बिश्रामपुर मे जिसमें मुख्य आथिति मुख्य संरक्षक अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन रायपुर के चरण सिंह अग्रवाल ,सुभाष गोयल जी संरक्षक अग्रवाल सभा बिश्रामपुर
अध्यक्ष सत्यपाल तायल , अध्यक्ष बिश्रामपुर अग्रवाल सभा
महिला मंडल अध्यक्ष अनिता गोयल,संरक्षक कांता गोयल ,संरक्षक उमादनोदिया अग्रेसन जयंती पर गत 28 प्रारंभ उक्त प्रतियोगिया में बच्चे बड़े और हर उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया गत 28 सितंबर से लेकर 7 नवंबर तक कई खेल कराए गये केरम प्रतियोगिता जिसमें विजेता रहे राजीव जिंदल, क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमें राजीव जिंदल ड्रेस प्रतियोगिता रखी गयी जो 2वर्ग में थी विजेता रहे आयुशी मित्तल ओर आयुष मित्तल ,फ़ुल वाली रंगोली बनाओ मे निधी तायल विजेता रहे । प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें अमन अग्रवाल और सुमित मित्तल विजेता रहे , महिलाओं के लिए बाल ओऊट था जिसमें अंजना तायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , अन्य भी कई खेल कराए गए जिसमे महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया । बच्चों ओर बड़ों के लिए नगर भ्रमंड के समय रथ मे महाराजा अग्रेसन जी के रूप पे रूपेश गोयल को बनाया गया ओर उनके साथ 18पुत्र भी साथ मौजूद थे 6अक्टूबरको समाज का मिलिन भोज था काल शुक्रवार सुबह सुंदर कांड का था उसके बाद भंडारा था उसके बाद नगर भ्रमंड का प्रोग्राम था ओर रात को मिलिन भोज ओर विजेताओं को पुरस्कार वितरण था अग्रवाल नव जागृति समिति द्वारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया हैं जिसमें अध्यक्ष आयुष अग्रवाल उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल नितिन गोयल सचिव प्रशांत अग्रवाल सुजल तायल कोषाध्यक्ष स्पर्श गर्ग ओर टीम ओर विशेष सलाहकार में गोपाल तायल जी प्रदीप गोयल जी कृष्ण गोयल बल्लु ओर दिनेश गोयल विशेष योगदान रहा