
नशा मुक्त भारत अभियान
नशा मुक्त भारत अभियान का जिले में हुआ आयोजन
सभ्य समाज में नशा का स्थान नहीं है, बुराई से बचें और अच्छाई की ओर बढें-डीईओ विनोद राय
सूरजपुर/18 मार्च 2021/ समाज में नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग के निर्देशानुसार आज कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। जो 18 से 24 मार्च तक चलेगा। नशा मुक्त भारत बनाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने जागरूकता फैलाने के लिए शासकीय बालक एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली चित्रकला, निबंध, भाषण का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने नो स्मोकिंग, नो ड्रग्स, नो टोबैको से मुक्त होने रंगोली एवं चित्रकला, निबंध एवं भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूकता का संदेश छात्रों द्वारा दिया गया।
छात्रों द्वारा नशा से मुक्त होने संबंधी विभिन्न नारे लेखन किया गया जिसमें गांधीजी का रामराज्य, नशा मुक्त स्वस्थ समाज। छोड़ तंबाकू और शराब, न कर अपना जीवन खराब। नशा होता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार। नशे को छोड़ो, रिश्तो को जोड़ो। जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश। जैसे नारा लेखन कर जागरूकता का संदेश दिया गया एवं सभी अधिकारी, शिक्षक एवं छात्रोें द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को सफल करने के लिए संकल्प लिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हमारी समस्या है तभी यह अभियान चलाने की आवश्यकता पड़ी। जहां समस्या है वहां जागरूकता फैलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत में संस्कृति, रीति रिवाज, एवं परंपरा का अटूट रिश्ता है। नशा किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है, समाज को जागरूक करते हुए बुराई से बचाना है हमारे सभ्य समाज में इसका स्थान नहीं है इसलिए बुराई से बचें और अच्छाई की ओर बढें। इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर किसी को नशा को समाप्त करने जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, उपसंचालक समाज कल्याण बेनेदिक्ता तिर्की, जिला आबकारी अधिकारी रामकृष्ण मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, डीएमसी, प्राचार्य बालक उ.मा. वि. लेफ सिंह, बीईओ सूरजपुर पंडित भारद्वाज, बीआरसी सहायक परियोजना समन्वयक ,संकुल समन्वयक, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री ओम प्रकाश राजवाड़े ने किया।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु. नेहा गुप्ता, द्वितीय कु. छाया साहू, तृतीय कु. प्रीति शेषर, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. चित्रा खान, द्वितीय कु. पूजा सिंह, तृतीय सुशीला सोरपावर, निबंध प्रतियोगिता में अनुपम सिंह, द्वितीय कु. सुधा मौर्य, तृतीय पंकज कुमार सिंह, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अनिल पांडे, द्वितीय कु. सुहानी गुप्ता, तृतीय कु. साक्षी गुप्ता को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]