
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
जिला सतर्कता समिति में सदस्य हेतु आवेदन 8 नवम्बर तक
जिला सतर्कता समिति में सदस्य हेतु आवेदन 8 नवम्बर तक
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला स्तरीय सतर्कता समिति में सदस्य हेतु आवेदन 8 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं एवं निःशक्त व्यक्ति में से प्रत्येक प्रवर्ग से एक-एक सदस्य के लिए आवेदन लिया जाएगा। सदस्य को खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित खाद्य शाखा में आवेदन जमा कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।