
यूपी पुलिस ने ‘पाक समर्थित नारे’ लगाने वालों के ख़िलाफ़ लगाया राजद्रोह का केस
यूपी पुलिस ने ‘पाक समर्थित नारे’ लगाने वालों के ख़िलाफ़ लगाया राजद्रोह का केस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि ईद मिलाद उन नबी के ज़ुलूस के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले तीन लोगों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुकदमा लगाया गया है.
अधिकारियों ने बताया है कि इन लोगों को सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के आधार पर गिरफ़्तार किया गया था जिसमें वे कथित तौर पर 20 अक्टूबर के जुलूस के दौरान नारे लगाते दिख रहे थे.
बीते गुरुवार कई दक्षिणपंथी एक्टिविस्टों ने नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करके इन लोगों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुकदमा लगाने की मांग की.
इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद ज़फर, समीर अली और अली रज़ा के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुकदमा लगाया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है, “आरोपियों पर पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 153A लगाई गई थी. और 124A (राजद्रोह) की धारा गुरुवार को लगाई गई.”
इस अधिकारी ने ये भी बताया कि “इस समय तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुरुवार को कहा है कि यूपी में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुकदमा लगाया जाएगा.
Sedition (Law) will be invoked against those celebrating the victory of Pakistan: UP Chief Minister Yogi Adityanath #INDvPAK pic.twitter.com/AuxvcwbEgO
— ANI UP (@ANINewsUP) October 28, 2021












