
आर्यन ख़ान की रिहाई के लिए शाहरुख़ मन्नत से निकले
क़रीब चार हफ़्ते बाद बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान मुंबई की एक जेल से अब कुछ देर में रिहा हो जाएंगे. गुरुवार को 23साल के आर्यन ख़ान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक क्रूज़ में ड्रग मामले ज़मानत दे दी थी लेकिन एक रात और उन्हें जेल में गुज़ारनी पड़ी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आर्यन ख़ान आज 10 बजे तक जेल से बाहर आ जाएंगे.
ज़मानत से जुड़े दस्तावेज़ समय पर नहीं मिल पाने के कारण ऐसा हुआ. शनिवार सुबह शाहरुख़ ख़ान अपने घर मन्नत से आर्थर रोड जेल के लिए निकले. शुक्रवार को आर्यन ख़ान के वकील 5.30बजे शाम तक बेल दस्तावेज़ नहीं सौंप पाए थे इसलिए आर्यन ख़ान शनिवार को रिहा होंगे.
आर्यन ख़ान के लिए कोर्ट में दलील मोदी सरकार में अटॉर्नी जनरल रहे मुकुल रोहतगी ने दी थी. अभिनेत्री जूही चावला ने एक लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर हस्ताक्षर किया था. जूही चालवा शाहरुख़ की शुरुआती फ़िल्मों की सह-कलाकार रही हैं.
आर्यन ख़ान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने दो अक्टूबर को एक क्रूज़ शिप पार्टी से गिरफ़्तार किया था. इसमें 20 लोग गिरफ़्तार किए गए थे और आर्यन ख़ान अभियुक्त नंबर एक हैं. एनसीबी को आर्यन ख़ान के पास से ड्रग नहीं मिला था लेकिन कोर्ट में दावा किया है कि उनके वॉट्सऐप चैट पता चलता है कि वो अवैध ड्रग तस्करी में शामिल थे.
https://twitter.com/PTI_News/status/1454277847187554305?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454277847187554305%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-59100204