
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नगालैंड के विधायक इम्तिवापांग ऐयर का निधन
नगालैंड के विधायक इम्तिवापांग ऐयर का निधन
दीमापुर (नगालैंड), नगालैंड के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इम्तिवापांग ऐयर का संक्षिप्त बीमारी के बाद दीमापुर में निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे।.
उनके परिवार ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे हैं। उनके पार्थिव शरीर को पहले कोहिमा ले जाया जाएगा। उसके बाद पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए मोकोकचुंग जिले में उनके पैतृक गांव सुंगरात्सु ले जाया जाएगा। .