
प्रेमनगर/ जिला सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के पत्र के परिपालन में प्रेमनगर तहसीलदार ओ0 पी0 सिंह ने विकास खण्ड प्रेमनगर में समयानुसार संकुलवार शिविर आयोजन करने पत्र जारी किया गया है। जिसके परिपालन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों, प्रधान पाठकों और संकुल समन्वयकों की बैठक लेकर शिविर संचालित कर छात्रों का जाति, निवास, आय बनवाने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तारतम्य में शा0 उ0 मा0 विद्यालय कोटेया में छात्रों के आगे की शिक्षा व्यवस्था में बाधा न हो इसके लिए शासन के मंशानुरूप विद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं का शिविर लगाकर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु विकास खण्ड में संकुलवार अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर यह कार्य सम्पन्न कराया गया। जिसमें हायर सेकेंडरी कोटेया के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटेया, महोरा, सारसताल, विंध्याचल, बलदेवनगर, महेशपुर के पालकों ने रूचि दिखाते हुए शिविर स्थान कोटेया में अपने बच्चों की जानकारी एकत्रित कर उपस्थित हुए थे। इस कार्यक्रम के नोडल प्रभारी प्रताप सिंह पैंकरा थे जिन्होंने तय समय से पहले पहुंचकर इस शिविर को सफल बनाने इस शिविर के प्रभारी लिनु मिंज प्राचार्य उ0 मा0 विद्यालय कोटेया के साथ मिलकर सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण किये। इस शिविर को सफल बनाने शिविर सहायक प्रभारी मनोज पाण्डेय संकुल समन्वयक कोटेया, सतीश साहू कंचनपुर,संत लाल साहू महेशपुर को नियुक्त किये थे। जिन्होनें छात्रों के दस्तावेज पूर्ण करने से लेकर जमा करने तक सहयोग प्रदान किये। गत वर्षों में यह देखा जाता था कि अधिकांश छात्र छात्राएं शासकीय योजनाओं का लाभ लेने वंचित हो जाते थे। कई छात्रों के जाति, निवास, आय बनना बहुत मुश्किल था जिसके चलते और जानकारी के अभाव में पालक थक कर इस कार्य को नहीं करते थे जिसे संज्ञान लेते हुए शासन ने अब कमर कसकर इस कार्य को पूर्ण कराने जुटी हुई है। जिसका लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनके पालक उनका जाति, निवास,आय बनवा नहीं पाते थे और छात्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते थे। प्रेमनगर विकास खण्ड में अब तक जाति के कुल 658, निवास के 861 और आय के 494 पूर्ण दस्तावेज फॉर्म पटवारी स्तर पर निराकृत किया गया,जिसे अब विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय में अपलोड के लिए भेजा जाएगा। पहली दफा ऐसा हो रहा है कि जाति, निवास, आय का अपलोडिंग करने का कार्य विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पन्न कराया जा रहा हैं जिसके चलते छात्रों का कार्य निःशुल्क हो रहा है। प्रेमनगर के सभी संकुलों में 17 मार्च से 13 मार्च तक शिविर लगाकर सम्पन्न कराया जाना है। इस कार्य में सुधा कंवर, मृत्युंजय पाण्डेय, शांतनु पाण्डेय, ललित मरावी, दिनेश अर्गल, अमरजीत सोलंकी, रामनारायण कश्यप, विजय बघेल, राजेन्द्र दुबे, रविकांत कश्यप, जरिमन सिरदार ने अपना सहयोग प्रदान दिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]