
युवक कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ किया आन्दोलन रोका ट्रेन
2 घण्टे 15 मिनट तक यातायात रहा प्रभावित
सूरजपुर/ मोदी सरकार की निजी कम्पनी अडानी के खिलाफ आज युवक कांग्रेस का संभागस्तरीय आन्दोलन आयोजित किया गया युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ट्रेन रोककर अडानी के खिलाफ आन्दोलन किया गया अडानी द्वारा सरगुजा रेल कॉरिडोर प्राइवेट लिमिटेड का कार्य सरगुजा के परसा केते खदान से कोयले उत्खनन का कार्य किया जा रहा है उक्त कार्य मे कम्पनी अपनी आर्थिक आय तो बढ़ा रही है पर हमारे क्षेत्र की जल,जंगल,जमीन का दोहन करके तमाम प्राकृतिक सम्पदाओ को नष्ट करते हुए ग्रामीण आम जनजीवन को खतरे में डाल कर बिना क्षेत्र का विकास किये तमाम लोगो का घर उजाड़ दिया जो आज गुमनामी की जिंदगी जीने को बेबस है आज तक तमाम परिवार वहाँ से पलायन कर चुके है अडानी कम्पनी दिन-प्रतिदिन अपना मुनाफ़ा बढ़ाने में और प्रकृति का दोहन करने में अपनी सम्पूर्ण शक्ति लगा दिया है कम्पनी द्वारा निवेश करने से पूर्व तमाम वादे किये गए थे जो आज तक झूठे साबित होते जा रहे है चाहे वो रेल लाइन निर्माण में सूरजपुर जिले के प्रभावित गाँव में उचित स्वास्थ्य,शिक्षा की व्यवस्था हो या तमाम स्थानीय लोगो को रोजगार की बात चाहे वह श्रमिक कर्मचारी,टेक्निकल कर्मचारी या ठेकेदारी हो कम्पनी ने हर जगह में स्थानीय लोगो को महत्व ना देकर बाहरी लोगों से ज्यादातर कार्य संचालित कर रही है और तमाम योग्य स्थानीय लोग इस कम्पनी की उपेक्षा का दंड झेल रहे है एवं बेरोजगारी का सामना कर रहे है कम्पनी के ठेकेदारी कार्य मे भी बाहरी ठेकेदार को काम दिलाकर कम्पनी स्थानीय ठेकेदार के साथ अन्याय कर रही है क्योकि यदि स्थानीय ठेकेदार काम करता है तो स्थानीय श्रमिक को रोजगार मिलता युंका पदाधिकारियों ने मांग किया कि कम्पनी में उत्खनन का कार्य हो या रेल्वे ट्रैक मरम्मत या नवीन निर्माण कार्य हो बाहरी लोगो का हस्तक्षेप बंद कराया जाए व ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगो का सहयोग लेकर कम्पनी का कार्य संचालन किया जाए क्योंकि तमाम प्रभावित सरगुजा संभाग में है तो उक्त किसी भी कार्य पर प्राथमिकता स्थानीय ठेकेदारों को होना चाहिए जो स्थानीय निवासी हो युंका पदाधिकारियों ने पहले भी अडानी के कर्मचारियों से कई मांग की थी जिस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नही आयी अडानी कम्पनी के द्वारा ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को दरकिनार किया जा रहा है जिसके विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा आज ट्रेन रोककर विरोध किया गया साथ ही 2 घण्टे 15 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी,एल्डरमेन मनोज डालमिया,युंका प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप,कोरिया युंका जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता,महामंत्री विष्णु कसेरा,पार्षद अजय सोनवानी,मो. इदरीश,जिला महासचिव अविनाश यादव,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,जिला महासचिव अनुराग डालमिया,जिला महासचिव ललिता देवांगन,नागेश्वर यादव,संतोष रवि,धर्मचन्द सिंह मरावी,पार्थ सिंह,राधामुनि सिंह,सावित्री शर्मा,तनवीर,बिजेन्द्र दास मानिकपुरी,राम सजीला यादव,शिवचंद्र सिंह,राधेश्याम दास,इंसु खान,प्रिंस गुप्ता,विजय कुमार,देव राजवाड़े,भुनेश्वर राजवाड़े,राजकुमार ठाकुर, धीरज,शुभम तिवारी,सन्नी ग्रेवल,सुनील शर्मा,कपिल देव राजवाड़े,उमेश्वर राजवाड़े,हरि,रविशंकर,सोनू,बाला, कृष्णा,अनुज साहू,सूर्यप्रताप सिंह उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]